राजधानी जयपुर जिले में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है, तो वहीं सिविल डिफेंस के एक जवान द्वारा इस युवक को बचाया गया है।
बता दें कि यह पूरा वाकया जयपुर के खातीपुरा पुलिया के नीचे का है, जहां पर एक युवक द्वारा खुदकुशी करने का प्रयास किया गया लेकिन वहां से गुजर रहे सिविल डिफेंस के जवान अशोक मवाई ने इस युवक की जान बचाई और उसे प्राथमिक उपचार देते हुये हॉस्पिटल में भिजवाया।
सिविल डिफेंस के जवान की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहीं स्थानीय लोगों का भी जमवाड़ा लग गया, फिलहाल पुलिस इस युवक की पहचान में जुटी है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि खुदकुशी के प्रयास करने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
Comments
Post a Comment