जयपुर जिले की कालाडेरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपियों को हवालात में डाल दिया गया है। बता दें कि पुलिस ने सरदार जगजीत सिंह के साथ हुई मारपीट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
कार्रवाई को लेकर डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि आरोपी सागर अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह और विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने 4 दिन पहले जयपुर के कालाडेरा कस्बे में एक फैक्ट्री के बाहर एक राय होकर सरदार दलजीत सिंह की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की थी।
बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, तो वहीं सिख समुदाय के लोग भी दलजीत के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाने पहुंचे थे। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की तलाश शुरू की थी, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Comments
Post a Comment