चाकसू सड़क हादसा : मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मिलेगा मुआवजा
राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित चाकसू इलाके में हुये सड़क हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है। सीएम अशोक गहलोत ने तुरंत मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि सड़क हादसे में छह रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। सीएम गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाएगा।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करता हूं कि यात्रा करते हुए सावधानी रखें। तेज गति एवं असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन ना चलाएं, यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है।
आपको बता दें कि शनिवार को सुबह NH-12 निमोडिया मोड़ पर ट्रक और वेन की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हुये हैं। घायलों का हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
Comments
Post a Comment