जयपुर जिले में स्थित शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे पर अवैध रूप से केंटर में ले जाई जा रही शराब के 245 कार्टन जब्त किए है। पुलिस ने इस मामले में टैंकर को जब्त कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जयकिशन बताया जा रहा है जो कि सिरोही इलाके का रहने वाला है। जब्त शराब की कीमत लगभग 20 लाख से रुपये से अधिक बताई जा रही है।
थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हाइवे पर अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है। इस पर पुलिस ने नाकाबन्दी की तथा संदेह के आधार पर केंटर को रूकवाकर जांच की तो उसमें विभिन्न ब्रांड की शराब के 245 कार्टन मिले। इस पर पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Comments
Post a Comment