जयपुर की चौमूं थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करने हुये शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के पास से कुल 6 चोरी की गई बाइक भी बरामद की है।
पकड़े गये आरोपी का नाम विकास चौधरी बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस की आरोपी से अन्य मामलों को लेकर पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलसा हो सकता है।
बता दें कि यह पूरी कार्रवाई चौमूं SHO हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में उनकी टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर वाहन चोर है, जो पिछले कई दिनों से चौमूं कस्बे में कमरा किराया लेकर कोचिंग का बहाना कर अस्पतालों, बैंको, पेट्रोल पम्प आदि जगहों पर खड़े वाहनों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
Comments
Post a Comment