राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में धांधली और नकल गिरोह सक्रिय है। परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया गया है। बता दें कि राजधानी जयपुर और बीकानेर में नकल गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि जयपुर में एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया के निर्देशन में रामनगरिया थाना अधिकारी पुरुषोत्तम महरिया के नेतृत्व में एसआई भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह के मुताबिक पुलिस ने आरोपी हनुमान, सुरेश कुमार, हरिमोहन मीणा, राजेश कुमार मीणा, बनकेश मीणा, आशाराम मीणा और पवन कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि वीआईटी कॉलेज के पास कुछ लोग राजस्थान पुलिस की एसआई भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को रुपए लेकर पास करवाने की बातचीत कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की। आरोपियों ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment