देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान के बाड़मेर जिले के कल्याणपुर के पास स्थि नागाणा गांव का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नागणेचिया माता मंदिर पर पहली बार नेट स्कॉप की टीम ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया है। इसी के तहत आज जयपुर के राजपूत सभा भवन में आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान डॉक्यूमेंट्री तैयार करने वाली टीम में काफी उत्साह देखा गया और इस फिल्म के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
बता दें कि नेट स्कॉप मनोरंजन के साथ साथ देश की धरोहरें ऐतिहासिक स्थानों महान राष्ट्र नायकों के चरित्र पर ही फिल्में नहीं बनता बल्कि समाज तथा राष्ट्र को जोड़कर रखने वाले धार्मिक स्थानों पवित्र परम्पराओं पर भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाता है।
गौरतलब है कि माता नागणेचिया राठोड़ों के अलावा कई अन्य जातियों की भी कुलदेवी हैं जो पूरे भारत में निवास करते हैं। गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और पूर्वी वो दक्षिण भारत के अनेक प्रांतों से लोग माता नागणेचिया के धाम सपरिवार वर्ष में एक बार दर्शन करने जरूर आते हैं।
Comments
Post a Comment