रालोपा RLP संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल Hanuman Beniwal ने प्रदेश के सीकर जिले की बेटी व CISF में कार्यरत अधिकारी गीता सामोता Geeta Samota को उनके द्वारा अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई कर भारतीय ध्वज तथा cisf के ध्वज को फहराने पर बधाई दी।
सांसद बेनीवाल ने ट्वीट करके व दूरभाष पर सामोता से बात करके उनकी हौसला अफजाई की, साथ ही कहा कि गीता ने समाज व देश का नाम रोशन किया है। बता दें कि इससे पूर्व गीता ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्र्स पर चढ़ाई करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
Comments
Post a Comment