जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो आवाज बदलकर लोगों को ठगता था। बता दें कि इस आरोपी को अजमेर जिले के ब्यावर से गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि राजस्थान में एक 8वीं पास बदमाश मिमिक्री कर ठगी कर रहा था, जयपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ठग मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी तो कभी राजनेता की हूबहू आवाजें निकालकर लोगों से 10 से 35 लाख रुपए एक बार में ठग लेता है। आरोपी अब तक 100 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। माणक पुलिस ने उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
माणक चौक थानाधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया पकड़े गये आरोपी का नाम सुरेश कुमार घांची उर्फ भैराराम है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है, पूछताछ में कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
Comments
Post a Comment