राजधानी जयपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सड़क हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार पांच लोगों में से चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बता दें कि जयपुर-दिल्ली हाईवे, चंदवाजी इलाके के पास यह हादसा हुआ है। जहां पर दो ट्रकों के बीच में एक कार बुरी तरह फंस गई। जिसके चलते कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर चल रहा था इस कारण यह हादसा घटित हुआ। अलसुबह हुये इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेस की सहायता से शवों को पास के ही अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में लगी है। बताया जा रहा है कि कार सवार यह सभी लोग जयपुर से अलवर की ओर निकले थे, लेकिन बीच में ही यह भीषण सड़क हादसा हो गया।
Comments
Post a Comment