जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शास्त्री थाना पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है जो कि पिछले तीन माह से फरार चल रहे थे। पकड़े गये दोनों बदमाशों का नाम पवन कुमार भाट और मुकेश उर्फ राकेश भाट है। बता दें कि शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने आरोपियों को धरदबोचा है।
कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि तीन माह पहले हुई हत्या के मामले में यह दोनों लिप्त थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा गया है। पकड़े गये आरोपी कलाकार कॉलोनी पानीपेच के निवासी है, फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment