राजस्थान के जयपुर जिले में एक प्रेमी ने पहले तो अपनी प्रेमिका की रस्सी से गला दबाकर हत्या की और फिर उसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गया. बता दें कि यह घटना जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके के पटेल मार्ग स्थित 9 सेक्टर की है. सूचना मिलने के बाद शिप्रापथ थानाधिकारी महावीर सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है.
पुलिस के मुताबिक मृतकों में राजू विश्वास उर्फ विलेन और माधवी है. दोनों के बीच काफी सालों से अफेयर चल रहा था. राजू विश्वास जनवरी 2018 में शिप्रा पथ थाना इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहा था. आरोपी राजू विश्वास ने अपने एक साथी की हत्या कर शव शिप्रा पथ थाने के सामने जला दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन जेल से महज 15 दिन पहले ही राजू विश्वास जमानत पर बाहर आया था और अपनी प्रेमिका से लगातार मिल रहा था. दोनों शादीशुदा है और दोनों के बच्चे भी हैं.
पुलिस ने बताया कि लेकिन दोनों के बीच काफी लंबे समय से अवैध संबंध थे. हत्या और आत्महत्या करने से पहले राजू का प्रेमिका से विवाद हुआ था जिसकी जानकारी पूरे परिवार को भी थी. इस दौरान राजू ने रस्सी से गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी और खुद पंखे से झूल कर फांसी पर लटक गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Comments
Post a Comment