हनुमानगढ़ जिले की थाना संगरिया पुलिस ने राजस्थान व सीमावर्ती राज्यों हरियाणा व पंजाब के कई अनाज के गोदामों से लाखों रुपये मूल्य का अनाज चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर बुधवार रात गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश गोविंद उर्फ गोविंदा, दीपक उर्फ दीपू और मलकीत उर्फ मनजीत कुमार तीनों ही हरियाणा के रहने वाले है।
गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान का हनुमानगढ व गंगानगर जिला क्षेत्र कृषि उत्पादन का अग्रेणी क्षैत्र है, जहां पर व्यापारी वर्ग गोदामो मे अपना अनाज संग्रहण कर रखते है। ऐसे क्षेत्र मे अनाज की चोरी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैग भी सक्रिय होकर संगरिया सहित नोहर, भादरा,रावतसर, सूरतगढ, गंगानगर, चौटाला, डबवाली, सिरसा, फतेहाबाद इलाको मे गोदामो मे अनाज चोरी की वारदातो का अंजाम दे रहे है।
हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि संगरिया थाना इलाका मे पिछले तीन महीनों में इसी प्रकार गोदामो से अनाज चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर इन नकबजनी की वारदातो को ट्रेस आउट करने व मुलजिमों की धर पकड हेतु आईजी प्रफुल्ल कुमार के निर्देशानुसार उन्होंने एएसपी जस्सा राम बोस व सीओ दिनेश कुमार राजोरा के निर्देशन एवं थानाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में संगरिया थाने से विशेष टीम गठित की।
गठित विशेष टीम ने साईबर सैल की मदद एवं मुखबीर की सूचना पर बुधवार रात गिरोह के इन तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने पूछताछ में संगरिया थाना क्षेत्र की तीनों वारदातो के अलावा नोहर, रावतसर, भादरा, सूरतगढ व गंगानगर तथा हरियाणा राज्य मे भी नकबजनी की कुल 18 वारदातें करना बताया।
पूछताछ में उन्होंने अन्य साथियों सुनील उर्फ काला, सुरजीत कुुमार, मलकीत उर्फ मोमी व राहुल का नाम भी बताया, जिनके साथ मिलकर चोरी की वारदात की गई। अभियुक्त गोदामो से अनाज चोरी की वारदातो मे वाहन कैंटर, कार, मोटरसाईकिल उपयोग मे लाते थे। मुलजिमों का आपराधिक रिकोर्ड सम्बन्धित थानो से मंगवाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment