Skip to main content

उत्तर प्रदेश के ऑनर किलिंग से जुड़े डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना का खुलासा...


राजस्थान की धौलपुर जिले की पुलिस ने उत्तरप्रदेश राज्य से संबंधित ऑनर किलिंग से जुड़े एक अज्ञात डबल-मर्डर के सनसनीखेज प्रकरण का खुलासा किया है। पिछले माह थाना दिहौली इलाके में एक लड़की का शव मिला था। शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण मामला पुलिस के लिए था बेहद चुनौतीपूर्ण था। अनुसन्धान के दौरान ग्वालियर में मिले एक युवक के शव से मृतका के कनेक्शन जोड़ एसपी केशर सिंह शेखावत के नेतृत्व में हिनियश क्राइम साॅल्यूशन में एक बार फिर मिसाल पेश करते हुये प्रकरण का पर्दाफाश किया गया।

इस संदर्भ में धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 04 अगस्त को दिहौली थाना क्षेत्र में कस्बा मरैना और दिहौली के बीच सडक के किनारे झाड़ियों के बीच एक नाबालिग लड़की की लाश मिली, जिसका आधा शरीर मिट्टी में दबा हुआ था, गले में रस्सी का फंदा जिसमें 8-10 गाठे लगी थी। शव की काफी प्रयासों के बावजूद शिनाख्त नहीं हुई तो 07 अगस्त को उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। अनुसंधान के दौरान एक महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया कि जिस दिन मृतका का शव दिहौली इलाके में मिला उसी तरह जिला ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के थाना आंतरी में एक युवक की लाश उसी तरह की रस्सी से गला घोंटकर 8-10 गांठे लगाये हुए मिली।

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि उत्तर प्रदेश में जिला फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज में परिवादी सुगड सिंह ने अपने बेटे उत्तम यादव की गुमशुदगी 10 अगस्त को एवं 12 अगस्त को जान से मारने की नीयत से अपहरण करने के संबंध में कुछ व्यक्तियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके अनुसंधान से यह तथ्य उजागर हुआ कि उत्तम यादव का उसके घर के सामने रहने वाली पड़ोस की लड़की नेहा से प्रेम प्रसंग था। दोनों निकट पड़ोसी व सजातीय थे।

प्रेम प्रसंग के कारण घर वालों को बिना बताये वे 31 जुलाई को घर से दिल्ली चले गये। उत्तम के करीबी दोस्त से नेहा के परिजनों को दोनों के दिल्ली में होने की जानकारी मिली। जिस पर नेहा के परिजनों ने दिल्ली पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया और दोनों को दिल्ली से पिनाहट लेकर आये और वहां दोनों की समझाइश की परन्तु दोनों एक साथ रहने की जिद्द पर अड़े रहे।

इस पर लड़की के परिजन दोनों को अपने साथ पिनाहट से भिण्ड ले गये। भिण्ड से ग्वालियर के नजदीक आंतरी थाना क्षेत्र में 3 व 4 अगस्त की दरम्यानी रात में लड़के उत्तम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर और उसका गुप्तांग काटकर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया व दिहौली थाना क्षेत्र में मुरैना कस्बे के पास लड़की नेहा का गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव झााड़ियों में पटक कर चले गये।

मृतक उत्तम यादव के पिता की रिपोर्ट पर थाना सिरसागंज पुलिस ने एक अभियुक्त देवीराम को गिरफ्तार किया था। जिसने युवक और युवती की हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक देना बताया। पुलिस दोनों के शव को यमुना में तलाश करती रही। इसी दौरान सिरसागंज पुलिस ने एक और अभियुक्त शिवराम को भी गिरफ्तार किया परन्तु हत्याकाण्ड के रहस्य नहीं सुलझा। परन्तु जिला धौलपुर पुलिस ने थाना दिहौली पर दर्ज प्रकरण से जुड़ी मृतका के शव एवं थाना आंतरी ग्वालियर क्षेत्र में मिले युवक के शव के संबंध में दर्ज आपराधिक प्रकरणों की साझा की गई सूचनाओं एवं मृतकों के फोटोग्राफ्स की सूचनाओं के आधार पर मंगलवार को सिरसागंज थाना पुलिस द्वारा थाना दिहौली पुलिस से सम्पर्क करने पर इस सनसनीखेज घटनाक्रम का खुलासा हुआ।

जिसके संबंध में थाना सिरसागंज पुलिस जिला फिरोजाबाद द्वारा प्रकरण में गिरफ्तार शुदा अभियुक्त से दिहौली थाना क्षेत्र में जिस स्थान पर नेहा की हत्या कर उसका शव डाला गया उस स्थान की शिनाख्तगी करवाई गई है। धौलपुर पुलिस द्वारा थाना दिहौली पर नाबालिग लडकी की अज्ञात मुल्जिमों द्वारा की गई हत्या के सनसनीखेज प्रकरण के खुलासे के लिए किये गये सतत् प्रयासों का ही परिणाम रहा कि फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र से संबंधित ऑनर किलिंग से जुडे सनसनीखेज डबल मर्डर मामले का खुलासा हो पाया है।

बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर प्रवेन्द्र महला, वृत्ताकधिकारी वृत मनियां एवं थानाधिकारी थाना दिहौली बीधाराम के नेतृत्व में घटित टीम ने घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्य जुटाये गये। राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों के प्रत्येक थाने से सम्पर्क कर मृतिका की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये। इस दौरान प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी सहयोग लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

DSP का महिला कांस्टेबल के साथ नहाते हुए का अश्लील वीडियो वायरल, DGP ने किया सस्पेंड, DSP ने वीडियो को बताया फेक

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान पुलिस की वर्दी को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर, एक महिला कांस्टेबल के साथ स्वीमिंग पूल में नहाते हुये व अश्लील हरकत करते हुये दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्वीमिंग पूल में एक बच्चा भी साथ में है। डीएसपी बच्चे के सामने ही महिला के साथ अश्लील हरकत करने में मस्त हैं। वीडियो वायरल होते ही डीजीपी एमएल लाठर ने डीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संदर्भ में अजमेर आईजी एस. सेंगाथिर का कहना है कि जांच के बाद डीएसपी को सस्पेंड किया गया है। अभी विभागीय जांच जारी है। तो वहीं डीएसपी हीरालाल सैनी का कहना है कि वे महिला को नहीं जानते हैं। वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। मामले में महिला कांस्टेबल ने भी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि कोई उनका फेक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। एनएनएच न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बैंक डकैती की योजना बना रहे इनामी समेत 6 बदमाश गिरफ्तार, 16 पिस्टल, देशी कट्टे व 32 जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर। अलवर जिले की सदर थाना पुलिस ने डीएसटी व क्यूआरटी टीम के सहयोग से शाहपुर रोड पर स्थित सामुदायिक कॉन्प्लेक्स में बैठकर दलालपुर के एसबीआई बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पकड़ कर दो पिस्टल व एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, मिर्च पाउडर, लोहे की सब्बल, प्लास्टिक की रस्सी व दो मोटरसाइकिल जब्त की। मौके से एक बदमाश फरार हो गया था, जिसे बहरोड़ थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 4 देशी पिस्टल, 8 देशी कट्टे, दो पिस्टल की खाली मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रविप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महेश गुर्जर पुत्र हुकमचंद (26), विक्रम गुर्जर पुत्र सुवालाल (24), विक्रम उर्फ विक्की उर्फ विक्रम खटोटी पुत्र मांडा राम गुर्जर (28) व महिपाल गुर्जर पुत्र उदमी राम थाना हरसोरा जिला अलवर एवं मोहर सिंह गुर्जर पुत्र उग्रसेन (28) थाना बानसूर अलवर, विकास स्वामी पुत्र लादूराम (19) थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर के रहने वाले है। इनमे मोहर सिंह गुर्जर, विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर व महिपाल गुर्जर 5-5 हजार रुपये ई

शास्त्री नगर थाना पुलिस को मिली सफलता: चिकित्साकर्मियों से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व चिकित्साकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्साकर्मियों से मारपीट हुई थी उसके बाद से ही नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग चल रही थी। मुकदमा दर्ज होते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम आलोक त्रिवेदी और रोहन सिंह है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।