Skip to main content

निर्भया स्क्वॉड के नये मिशन 'सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट्स' की हुई शुरुआत


जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने निर्भया टीम के कार्य को आगे बढ़ाते हुए नये मिशन "सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट्स की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत पूर्व में 5 टीमें कार्य कर रही थी अब 15 टीमें कार्य करेंगी। महिलाओं के साथ अधिक छेड़छाड़ वाली जगहों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। वहां सिविल ड्रेस में टीम तैनात रहेगी ।निर्भया को और अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, इन्हें बॉडी वार्न कैमरे भी दिए जाएंगे जिसमें सारी कार्रवाई रिकॉर्ड की जा सकेगी।

निर्भया स्क्वॉड टीम की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल प्रकाश ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा एवं उन्हें सशक्त बनाने के लिए यह स्थापना दिवस सिंबल के तौर पर है। यह जयपुर के घर-घर एवं परिवारों तक पहुंचे। बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एक संकल्प के साथ निर्भया टीम की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि निर्भया ने लगातार अच्छा काम किया है।

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग को लेकर स्कूलों व कॉलेजों में टीम गई। वहां महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनों की भी जानकारी दी गई और करोना काल में भी निर्भया टीम ने मेडिकल टीम को सैंपल देने के लिए महिलाओं और बालिकाओं की समझाइश की।निर्भया का दायरा बढ़ाने के लिए सेफर व्हील्स अभियान को जोड़ा गया जिसके अंतर्गत ऐसी टीम बनी जो राजस्थान में ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर इस तरीके से काम करने वाली टीम नजर नहीं आई। निर्भया के साथ पुरुष कांस्टेबल को भी सिविल ड्रेस में लगाया गया। विभिन्न परिवहन के साधनों में लगातार चलकर निगरानी रखी गई। इसका अच्छा परिणाम सामने आया कि बहुत सारे बेनाम अपराध है जिसमें बालिकायें किसी को बता नहीं पाती।

इस तरह के अपराधों की रोकथाम की दिशा में निर्भया का कार्य अविस्मरणीय है। अब तक 200 लोगों को गिरफ्तार करवाया जा चुका है। अब मनचलों के मन में निर्भया का डर बैठ चुका है। महिला सुरक्षा की दिशा में हमारा यह प्रयास अन्य जिलों तक जाएगा, अन्य राज्यों तक जाएगा और राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा काम होने लगे तो हम उद्देश्य को प्राप्त कर लेंगे। पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया टीम की नोडल अधिकारी ऋचा तोमर ने टीम को शपथ दिलाई। तो वहीं इस अवसर पर छह पोस्टर्स का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में निर्भया टीम की वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर सुबोध बालिका स्कूल एवं पोद्दार स्कूल की छात्राओं सहित टाबर एवं मुस्कान संस्थान व ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी फाउंडेशन के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। जयपुर पुलिस के बैंड ने देशभक्ति के गीतों के साथ अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान पुलिस उपायुक्त पूर्व प्रहलाद सिंह कृष्णिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सिंह सिसोदिया, सहायक पुलिस आयुक्त नरेंद्र दायमा, विक्रम सिंह सहित आमजन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

DSP का महिला कांस्टेबल के साथ नहाते हुए का अश्लील वीडियो वायरल, DGP ने किया सस्पेंड, DSP ने वीडियो को बताया फेक

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान पुलिस की वर्दी को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर, एक महिला कांस्टेबल के साथ स्वीमिंग पूल में नहाते हुये व अश्लील हरकत करते हुये दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्वीमिंग पूल में एक बच्चा भी साथ में है। डीएसपी बच्चे के सामने ही महिला के साथ अश्लील हरकत करने में मस्त हैं। वीडियो वायरल होते ही डीजीपी एमएल लाठर ने डीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संदर्भ में अजमेर आईजी एस. सेंगाथिर का कहना है कि जांच के बाद डीएसपी को सस्पेंड किया गया है। अभी विभागीय जांच जारी है। तो वहीं डीएसपी हीरालाल सैनी का कहना है कि वे महिला को नहीं जानते हैं। वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। मामले में महिला कांस्टेबल ने भी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि कोई उनका फेक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। एनएनएच न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बैंक डकैती की योजना बना रहे इनामी समेत 6 बदमाश गिरफ्तार, 16 पिस्टल, देशी कट्टे व 32 जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर। अलवर जिले की सदर थाना पुलिस ने डीएसटी व क्यूआरटी टीम के सहयोग से शाहपुर रोड पर स्थित सामुदायिक कॉन्प्लेक्स में बैठकर दलालपुर के एसबीआई बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पकड़ कर दो पिस्टल व एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, मिर्च पाउडर, लोहे की सब्बल, प्लास्टिक की रस्सी व दो मोटरसाइकिल जब्त की। मौके से एक बदमाश फरार हो गया था, जिसे बहरोड़ थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 4 देशी पिस्टल, 8 देशी कट्टे, दो पिस्टल की खाली मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रविप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महेश गुर्जर पुत्र हुकमचंद (26), विक्रम गुर्जर पुत्र सुवालाल (24), विक्रम उर्फ विक्की उर्फ विक्रम खटोटी पुत्र मांडा राम गुर्जर (28) व महिपाल गुर्जर पुत्र उदमी राम थाना हरसोरा जिला अलवर एवं मोहर सिंह गुर्जर पुत्र उग्रसेन (28) थाना बानसूर अलवर, विकास स्वामी पुत्र लादूराम (19) थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर के रहने वाले है। इनमे मोहर सिंह गुर्जर, विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर व महिपाल गुर्जर 5-5 हजार रुपये ई...

शास्त्री नगर थाना पुलिस को मिली सफलता: चिकित्साकर्मियों से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व चिकित्साकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्साकर्मियों से मारपीट हुई थी उसके बाद से ही नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग चल रही थी। मुकदमा दर्ज होते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम आलोक त्रिवेदी और रोहन सिंह है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।