राजधानी जयपुर जिले की प्रतापनगर थाना पुलिस ने गुरूवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लाखों रुपये की नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुये चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई को लेकर डीसीपी ईस्ट,जयपुर ने बताया कि स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इस गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बता दें कि सबसे पहले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था तो वहीं इनसे पूछताछ के बाद चौथे बदमाश को धरदबोचा है।
पूछताछ में सामने आया है कि गैंग जो आभूषण चुराता था उन्हें खरीदकर पिघलाकर बेचने का काम किया करता है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 8.50 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment