राजधानी जयपुर जिले में कुछ दिन पूर्व पेट्रोल पम्प पर हुई लूट के मामले का जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने खुलासा कर दिया है। बता दें कि कुल तीन पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 7 बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है।
पकड़े गये आरोपियों का नाम निक्की बर्मन, अजय सैनी, श्रवण गौतम, विक्की बर्मन, चेतन कुमावत उर्फ गूंगा, दीपक रॉय और विष्णु जांगिड़ उर्फ गूंगा है, फिलहाल इन सभी बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में लूट की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
कार्रवाई को लेकर डीसीपी, अपराध, जयपुर दिगन्त आनंद ने बताया कि इन बदमाशों द्वारा जयपुर शहर के लालकोठी, सोडाला ओर मुहाना थाना इलाके में तीन पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। कुल 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को गिरोह के सरगना निक्की बर्मन से 01 देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं, तो वहीं लूट की वारदात में प्रयुक्त में लिये जाने वाले 04 दुपहिया वाहनों को भी जप्त किया गया है।
Comments
Post a Comment