राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप स्टैंड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर 5 के पास देर रात एक बस ने महिला को कुचल दिया। जिसके चलते महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही सिंधी कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पास के ही अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम प्रेमवती बताया जा रहा है जो कि धौलपुर से जयपुर अपने बेटे को परीक्षा दिलवाने लाई थीं। जयपुर में तरुण का नीट का पेपर होने से पहले ही यह हादसा हो गया, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये। बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment