देवेंद्र शर्मा...
राज्य सरकार द्वारा 26 सितम्बर 2021 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, इस रीट परीक्षा के सफल संचालन, कुशल प्रबंधन एवं माकूल कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षार्थियों व उनके साथ आने वाले अभिभावकों से विनम्र अपील है, कि आयोजित परीक्षा के दौरान परीक्षा नियमों, कानून -व्यवस्था एवं यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें, जिसके कारण आप स्वयं एवं आम नागरिकों को किसी प्रकार की अनावश्यक बाधा उत्पन्न न हो तथा शांतिपूर्ण तरीके से इस REET,2021 परीक्षा का सफल प्रबंध किया जाकर, संचालन किया जा सके।
एसपी शर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त यदि कोई असामाजिक तत्व परीक्षा प्रणाली के प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने की कोशिश करता है, तो इसकी सूचना तुरंत कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में लगाए गए पुलिस अधिकारी किशनलाल, पुलिस निरीक्षक के मोबाइल नंबर-946040855, धर्मेंद्र, सहायक उप निरीक्षक के मोबाइल नंबर 8764869014 व शंभूदयाल, सहायक उप निरीक्षक के मोबाइल नंबर-9929623345 पर दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0141-2209741, 2209765 एवं मोबाइल नंबर 8764869049 पर भी सूचना तुरंत दी जा सकती है।
एसपी शंकर दत्त शर्मा ने कहा कि आयोजित होने वाली रीट प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किये गये हैं। आप ऐसे अवांछनीय व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों के चंगुल में नहीं फंसे, जो आपको किसी भी प्रकार का लालच देकर परीक्षा में पास कराने या पेपर उपलब्ध कराने के संबंध में आश्वासन या गारंटी देता हो, उनसे यथा संभव बचने का प्रयास करें और ऐसे लोगों की सूचना तुरंत स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर पर देवे। आप किसी प्रकार के प्रलोभन या अवांछित व्यक्ति की बातों से भ्रमित न हो, अन्यथा आपको आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप सभी सतर्क एवं सजग रहें, यही मेरा आप सभी से अनुरोध है।
Comments
Post a Comment