देवेंद्र शर्मा...
यूपीएससी के फाइनल परिणाम में चूरू के गौरव बुडानिया ने सफलता का परचम लहराया है। गौरव इस परिणाम में 13वीं रेंक पर चयनित हुए हैं। जिसके चलते गौरव बुडानिया के घर पर जश्न का माहौल है। मित्र व शुभचिंतक उन्हें शुभकामनायें दे रहे हैं।
तो वहीं आपको बता दें कि यूपीएससी की 2020 में 2016 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल की है और राजस्थान के DGP एमएल लाठर की बेटी खुशबू लाठर ने 111वीं रैंक हासिल की है।
समाइधोपुर निवासी सौरभ गोयल की 301वीं रैंक आई है वे मौजूदा समय में जयपुर के विद्याधर नगर में रहते हैं, तो वहीं जयपुर निवासी वागीशा जोशी ने परीक्षा में 168वीं रैंक हासिल की है।
Comments
Post a Comment