जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बावरिया गैंग का पर्दाफाश करते हुये एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि दो माह पूर्व एक स्कूल व्याख्याता की स्कूटी को रास्ते में रुकवाकर पर्स छीना गया था। इस पर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
रिपोर्ट दर्ज होते ही जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर की सूचना व लगभग 2 हजार से ज्यादा मोबाइल नम्बरों की जांच करने के बाद बाबरिया गैंग की महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पकड़ी गई महिला के खिलाफ जयपुर कमिश्नरेट और जयपुर ग्रामीण के थानों में मामले दर्ज है। यह महिला अब तक 12 थानों में गिरफ्तार हो चुकी है। फिलहाल पकड़ी गई महिला व पुरुष से पुलिस की पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment