जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने एक बार फिर अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें कि पीआरएन (नॉर्थ) में जेडीए की करीब 20 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि व सड़क सीमा पर अवैध बजरी मण्डी का संचालन किया जा रहा था जिसे अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। साथ ही निजी खातेदारी पर करीब ढाई बीघा भूमि पर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयास को भी विफल किया गया। तो वहहीं जोन 7 में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से हटाया गया।
कार्रवाई को लेकर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-पीआरएन (नॉर्थ) के क्षेत्राधिकार में मुख्य कालवाड़ रोड पर गोकुलपुरा में स्थित जेडीए स्वामित्व की कुल 206 बीघा में से मुख्य कालवाड़ सड़क के किनारे पर करीब 20 बीघा बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण कर 40 स्थानों पर अवैध रूप से बजरी की ढेरियां तथा 10 स्थानों पर ईटो के ढेर एवं 10 स्थानों पर रोडी के ढेर लगाकर सरकारी भूमि पर ईट-बजरी-रोड़ी मंडी का संचालन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय व्यापार मण्डल द्वारा लिखित में की गई थी। इसी के तहत कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया गया। आपको बता दें कि आज जोन पीआरएन, जोन 7 और जोन 12 में कार्रवाई की गई है।
Comments
Post a Comment