सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ व सदर थाना पुलिस एवं कोबरा टीम ने नेशनल हाईवे 52 के पास गांव नरोदरा जाने वाली रोड पर कैंपर व बोलेरो गाड़ी में बैठे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश गाड़ी में बैठ कर हथियारों के दम पर सुनसान जगह स्थित चिरानिया पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे थे।
कार्रवाई को लेकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मंगलवार देर रात 11 बजे के लगभग थानाधिकारी लक्ष्मणगढ़ राजेश कुमार को रात्रि गश्त के दौरान थानाधिकारी सदर सुनील कुमार ने सूचना दी कि नेशनल हाईवे 52 से गांव नरोदरा जाने वाली सड़क पर बदमाश सुरेंद्र महला और उसके साथी गाड़ी लेकर पेट्रोल पंप पर लूट व डकैती की योजना बना रहे हैं। सभी बदमाश प्रवर्ति के हैं। आप मौके पर पहुंचे, मैं भी पहुंच रहा हूं।
एसपी राष्ट्रदीप ने बताया कि दोनों थानाधिकारी मय जाब्ता व कोबरा टीम के तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां बिना नंबरी कैंपर व बोलेरो गाड़ी में बैठे छह युवक हाथों में लोहे के पाइप, लट्ठ व मिर्ची पाउडर लेकर पास ही सुनसान जगह चिरानिया पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे थे। जिस पर टीम ने 6 बदमाशों को घेरा देकर गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार व मिर्च पाउडर जप्त कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश सुरेंद्र महला पुत्र रिछ पाल सिंह (29) प्रतापपुरा थाना लक्ष्मणगढ़, संजय उर्फ संजू मेघवाल पुत्र सुभाष चंद्र (25) व अमित नायक पुत्र बाबूलाल (25) लालासी थाना लक्ष्मणगढ़, अनिल कुमार पुत्र राजेश कुमार बेनीवाल (30) थाना मुकुंदगढ़ जिला झुंझुनू, अनिल खीचड़ पुत्र ओमप्रकाश (27) एवं राकेश गढ़वाल पुत्र मामराज जाट (22) थाना बालरा जिला सीकर के रहने वाले है। इनमे सुरेंद्र महला के विरुद्ध 05, संजय उर्फ संजू के विरुद्ध 09, अमित नायक के विरुद्ध 05, अनिल कुमार के विरुद्ध 06 एवं अनिल खींचड़ के विरुद्ध 05 गम्भीर प्रवृत्ति के आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।
Comments
Post a Comment