जयपुर शहर में चेन स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने हेतु जयपुर पुलिस का विशेष अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि टीम ने कार्रवाई के दौरान दो शातिर आरोपियों को दबोचा है जिनका नाम चन्दू उर्फ चन्द्रप्रकाश और आमिर खान है।
कार्रवाई को लेकर डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले शातिर आरोपी हैं। पूछताछ के दौरान इन्होंने
चेन स्नैचिंग की 04 एवं दुपाहिया वाहन चोरी की 02 वारदात करना कबूल किया है। और चेन स्नैचिंग की वारदात में प्रयुक्त 01 पावर बाईक बरामद की गई है।
परिस देशमुख ने बताया कि चन्दू उर्फ चन्द्रप्रकाश और आमिर खान के विरूद्ध कुल 13-13 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी आमिर खान अजमेर जिले के किशनगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है, फिलहाल इनसे पुलिस की पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment