जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले 36 दिनों से पंचायत सहायकों का धरना प्रदर्शन जारी है। बता दें कि रविवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर कोटा, झालावाड़, बांरा और चाकसू के पंचायत सहायकों का धरना स्थल पर हूजुम उमड़ पड़ा।
बता दें कि यह सभी नियमितिकरण की मांग के चलते धरने पर बैठे हुये हैं। आज इन्होंने धरना स्थल पर सरकार को दंडवत प्रणाम करते हुये सरकार का ध्यानाकर्षण किया। तो वहीं इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संयोजक रामजीत पटेल ने कहा कि कब तक बंधुआ मजदूरों का शोषण होगा। यह धरना अब जनआंदोलन बन चुका है। यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर हम जलवा दिखाने को तैयार है।
Comments
Post a Comment