जयपुर। जीवन सुरक्षा एवं पर्यावरण रक्षा संस्था के तत्वाधान में 8वां निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर जेपी प्लाजा डोला का बास पंचायत भवन के सामने संपन्न हुआ। शिविर में 358 रोगियों ने चिकित्सा परामर्श लिया एवं विभिन्न प्रकार की जांच करवाई एवं निशुल्क दवाई प्राप्त की। शिविर के मुख्य अतिथि सोहन लाल पारीक एवं विशिष्ट अतिथि सीताराम स्वामी रहे। तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने की।
चौमूं तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं संयोजक गणेश यादव ने बताया शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश यादव, जनरल फिजिशियन डॉ. प्रदीप पारीक, डॉ. नरेंद्र शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा शर्मा, आयुष रोग विशेषज्ञ डॉ. रामस्वरूप चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजुल अग्रवाल, मनोरोग विशेषज्ञ सांवरमल स्वामी, डॉ. राजेश शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर विमलपुरा शाखा अध्यक्ष मुकेश मेहता ने बताया कि शिविर में हीमोग्लोबिन, बीपी शुगर, नाक, कान, गला एवं नेत्र जांच की गई एवं मरीजों को निशुल्क दवाई वितरित की गई। इस अवसर पर जीएनएम हनसा चौधरी, सुनील वैष्णव, ओम प्रकाश शर्मा, सुनील शर्मा, पप्पू शर्मा, कजोड़ मल शर्मा, रामस्वरूप वर्मा, तुलसीराम शर्मा, बनवारी लाल यादव, शंकर लाल गेट, राजेश यादव, राधेश्याम, मुकेश चौधरी सहित गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment