जयपुर में काम दिलाने के बहाने 23 साल की विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता नौकरी के सिलसिले में झुंझुनूं से जयपुर आई थी। तब युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बता दें कि विद्याधर नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता का कहना है कि उसकी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद से वह परिवार के साथ झुंझुनूं में ही किराए पर रहती है। शादी के बाद वह कुछ दिनों पहले जयपुर आई थी। तब उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई।
उसने नौकरी दिलाने के बहाने बातचीत शुरू की। उसे झांसा दिया कि उसका जीवन काफी सुधर जाएगा। अच्छे जीवन के सपने दिखाकर उसने विश्वास में लिया और यहीं पर झांसा देकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
Comments
Post a Comment