राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मनोज मीणा दुब्बी के नेतृत्व में नर्सेज के प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा से शिष्टाचार भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।
एसोसिएशन ने मंत्री परसादी लाल मीणा से नर्सेज के पदनाम परिवर्तन के गजट नोटिफिकेशन और नर्सेज भर्ती 2018 की नियुक्ति तिथि 29 अप्रैल मानते हुए नोशनल लाभ देने की मांग की को शीघ्र जारी करने सहीत नर्सेज की अन्य समस्याओं से अवगत कराया तथा शीघ्र ही समाधान करने का आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल में नर्सिंग एसटी एससी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सपोटरा, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के महामंत्री पवन सिंह जादौन, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जयपुर से डॉ. मदन मोहन, अधीक्षक सुरेश मीणा, सक्रिय नर्सेज साथी गण शामिल थे।
Comments
Post a Comment