दुबई के इण्डिया क्लब में आयोजित भव्य समारोह में मारवाड़ी युवा मंच और राजस्थान फाउंडेशन के द्वारा जयपुर के अमित खेतान तथा को पदम मेहता, रउमा देवी एवं अन्य राजस्थानी प्रतिभाशाली हस्तियों को महाराणा अवार्ड व प्रशस्ति पत्र" से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, फैडरेशन आफ राजस्थान एक्सपोर्टस के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा एवं अभिनेत्री कल्पना अय्यर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बता दें कि अमित खेतान को यह अवार्ड मारबल और आपूर्ति उधोग में "उभरते उधमी व्यवसायी" के लिए और संयुक्त अरब अमीरात में सामाजिक कार्यो और सामुदायिक विकास में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
खेतान आईसीएआई दुबई चैप्टर में एग्जीक्यूटिव मैम्बर के साथ ही युएई में राजस्थान बिजनैस एण्ड प्रोफेशनल ग्रुप (आरबीपीजी) में संयुक्त सचिव के रूप मे निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment