सचिन पायलट द्वारा पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे की सरकार को भ्रष्ट सरकार बताने पर राजनीति गर्मा गई है। बता दें कि गुरूवार को मीडिया को वक्तव्य जारी कर राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने सचिन पायलट को करारा जवाब दिया है।
रामलाल शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार की सरकार किसकी है, जब शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से पूछा था कि ट्रांसफरों के पैसे लगते हैं तो इस पर सभी शिक्षकों ने एक स्वर में हां में जवाब दिया था, इतना ही नहीं रीट परीक्षा में धांधली और शराब माफिया, बजरी माफिया व भू माफिया पनप रहे हैं और कई अधिकारी इस आधार पर निलंबित किये गये हैं कि उन्होंने बजरी माफियाओं से मोटी रकम वसूलने का काम किया था, आखिरकार यह सरकार किसकी है।
Comments
Post a Comment