जयपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली साइबर टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को पश्चिम बंगाल के मालबाजार जलपाईगुडी से धरदबोचा है। पकड़े गये आरोपी का नाम अरिजितदास है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी ने अन्य ठगी की वारदात भी कबूली है।
कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि कटिहार मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2019 की मैनेजमेंट सीट पर एमबीबीएस करवाने के नाम पर परिवादी के परिचित से मोबाइल फोन से संपर्क हुआ और डीएन बनकर 5 लाख 50 हजार रुपये विभिन्न खातों व पेटीएम में जमा करवाये। इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था टीम ने मुखबिर की सूचना से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आपको बता दें कि थानाधिकारी सतीश चंद्र के नेतृत्व में जयपुर की विशेष टीम के सदस्य जगदीश प्रसाद, हैड कांस्टेबल संजय डांगी, कांस्टेबल शेरसिंह, सुनिल कुमार और धन्नालाल द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
Comments
Post a Comment