पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन को 2 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है। आपदा प्रबंधन समिति की राज्य कार्यकारिणी समिति (एसईसी) ने लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि एसईसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है, फिर भी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है और इसलिए लॉकडाउन को 2 जनवरी की आधी रात तक बढ़ा दिया गया है।
रात्रि कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। हालांकि क्रिसमस की पूर्व संध्या (24 दिसंबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर) पर रात के कर्फ्यू में पूरी तरह से ढील दी गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए साल के मौके पर 30 दिसंबर 31 दिसंबर को और एक जनवरी को रात के कर्फ्यू में देर रात दो बजे तक ढील दी जाएगी।
सामाजिक मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे लेकिन उन्हें 24 दिसंबर, 30 और 31 दिसंबर तथा एक 1 जनवरी को अनुमति दी जाएगी। हालांकि इसमें कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना जरूरी रहेगा।
रेस्त्रां, होटल, बार और शराब की दुकानों और आतिथ्य क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कामकाज को संचालित करने की अनुमति होगी।
Comments
Post a Comment