देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की पीपलखूंट थाना पुलिस ने साइबर सेल व डीएसटी के सहयोग से प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों से मारपीट कर लूट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें रविवार को कोर्ट में बापर्दा पेश कर 29 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इस संदर्भ में प्रतापगढ़ एसपी अमृता दुहन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों से जिला प्रतापगढ़, अन्य जिलों एवं सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश व गुजरात में और भी कोई घटना की गई हो तो उसके बारे में पूछताछ की जा रही है।
एसपी दुहन ने बताया कि 27 नवंबर को आशिक खान पुत्र छोटे खां निवासी हथूनिया ने एक रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह अपने ड्राइवर भगवती लाल के साथ ट्रक लेकर बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ आ रहा था। लांबा डाबरा के पास बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने उनका ट्रक रुकवा लिया। ट्रक को धामनिया जंगल की तरफ ले जाकर उसके व ड्राइवर के साथ मारपीट कर मोबाइल एवं 20 हजार रुपये लूट ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व सीओ ओम प्रकाश के मार्गदर्शन में थानाधिकारी पीपलखूंट, सुरेंद्र सिंह, प्रभारी साइबर सेल नरेंद्र सिंह एवं जिला स्पेशल टीम से एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
गठित विशेष टीम ने मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में दो और अभियुक्त शामिल थे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर रात के समय वाहनों को रोककर उसमें तोड़फोड़ कर ड्राइवर से नकदी व मोबाइल छीन लेते हैं। घटना में शामिल अभियुक्त हार्डकोर अपराधी भी है।
Comments
Post a Comment