महिला अंडर ग्रारमेंट्स में छिपाकर लाई गोल्ड : दो छोटे प्लास्टिक पाउच में भरे गोल्ड के पेस्ट को निकाला बाहर, 30 लाख रुपये से ज्यादा का है गोल्ड
जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी रोकने को लेकर कस्टम विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है। सोना तस्करी को रोकने हेतु आज यानि बुधवार को कस्टम इंटेलिजेंस विंग ने आज भी एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि कस्टम अधिकारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री से सोना बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा है। टीम का कहना है कि महिला यह सोना अपने अंडर ग्रारमेंट्स में छिपा लाई थी।
कार्रवाई को लेकर असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि कस्टम इंटेलिजेंस विंग ने एयर एरेेबिया की फ्लाइट से जयपुर आई एक महिला यात्री की तलाशी ली तो उनके पास से सोना बरामद हुआ, जो कि काले कार्बन टेप में विधिवत लिपटे दो पारदर्शी पॉलीथीन पाउच में पैक पीले रंग के दानेदार पेस्ट को उसके अंडरगारमेंट्स में छुपाया गया था। 99.50% शुद्धता का सोना, वजन 618.40 ग्राम 30,64,172 रुपये मूल्य का निकाला। पेस्ट और सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया था। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।
Comments
Post a Comment