जयपुर। अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ. रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय राजस्थान के सभागार में अपराध शाखा व बैंक अधिकारियों के साथ बैंक, एटीएम व ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की सुरक्षा बाबत बैठक आयोजित की गई।
डॉ. रवि प्रकाश कहा कि भारतीय बैंकिंग व्यवस्था पर आम नागरिकों का अत्यधिक भरोसा है। साइबर आर्थिक अपराध ना सिर्फ किसी व्यक्ति विशेष अथवा बैंक को आर्थिक क्षति पहुंचाते हैं बल्कि बैंक के ब्राण्ड वैल्यू एवं सम्मान को भी क्षति पहुंचाते हैं। इसका दूसरा पहलू यह भी है कि अवैध धनराशि किसी अपराधी के हाथों में जाने पर उसका उपयोग विध्वंसकारी व अलगाववादी शक्तियों के द्वारा भी किया जा सकता है और ऑनलाइन आर्थिक अपराध राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
एडीजी क्राइम ने बैंक और ऑनलाइन लेन-देन करने वाले एप्स (फोन-पे, पेटीएम, रूपे, गुगल पे आदि) से आरबीआई द्वारा इनफोर्समेन्ट एजेन्सियों को सूचनाएं उपलब्ध कराने एवं मोबाइल कम्पनियों की तरह नोडल ऑफिसर व टीम गठित करने एवं 24ग7 घण्टे सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियो के इनफोर्समेन्ट अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के लिए एक चीफ कम्पलायन्स ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी जो किसी अन्य नोडल अधिकारी द्वारा सहयोग न करने की स्थिति में उनके विरूद्ध कार्यवाही करने में सक्षम होगा।
बैंक अधिकारियों से केवाईसी व खाताधारक के वैरीफिकेशन के बाद ही बैंक खाते का संचालन करने का नीतिगत निर्णय लेने का आग्रह किया गया। पुलिस मुख्यालय की अपराध शाखा प्रत्येक माह प्रदेश के सभी जिलों से साइबर आर्थिक अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम कार्ड व एटीएम मशीन के साथ होने वाली वारदातों के नये मोड्स ऑपरेण्डी प्राप्त करेगा। नये मोड्स ऑपरेण्डी के सम्बन्ध में आमजन को जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।
एडीजी क्राइम ने कुछ बैंकों द्वारा एटीएम की सुरक्षा व ऑन लाईन धोखाधड़ी को रोकने के लिए किये गये अच्छे प्रयासों व गुड प्रेक्टिसेज को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने एटीएम व बैंक सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति के समय उनका चरित्र सत्यापन कराने के साथ ही उन्हे उचित प्रशिक्षण व मार्गदर्शन कर तैनात करने के आवष्यकता प्रतिपादित की। साथ ही प्रत्येक एटीएम व बैंक में एवं बाहर पिन साईज सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा अवांछनीय घटना के घटित होने पर अलार्म सिस्टम पॉप-अप आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स सिस्टम के द्वारा स्थानीय अभय कमाण्ड सेन्टर से जोड़ने के लिए कहा गया।
बैठक में महानिरीक्षक पुलिस अपराध वीके सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा, उपमहानिरीक्षक पुलिस राहुल प्रकाश, पुलिस अधीक्षक एसओजी मनीष त्रिपाठी एवं उपमहाप्रबन्धक रिजर्व बैंक सुरेश परेवा सहित विभिन्न बैकों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment