राजस्थान कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने हेतु आज से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत हो चुकी है। कांग्रेस का यह तीन दिन तक चलने वाला प्रशिक्षण शिविर जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में स्थित बाड़ा पदमपुरा में चल रहा है। पहले दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की शिरकत की और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार में बहुत अच्छे फैसले हुए हैं। हमारी योजना बहुत शानदार है। जिसे हमें जनता तक पहुंचाना पड़ेगा। लेकिन हम सब काम करने के बावजूद मार्केटिंग में बहुत पीछे रहते हैं जबकि बीजेपी वाले काम कुछ नहीं करते हैं लेकिन वो मार्केटिंग में बहुत उस्ताद लोग हैं। खाली मार्केटिंग ही करते हैं, हमें इन बातों को समझना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment