जलदाय कर्मचारी नेता मोहनलाल शर्मा के तबादले को लेकर कर्मचारी संगठनों ने जबरदस्त आक्रोश, एक अल्प वेतनभोगी कर्मचारी को नहीं लगाया जा सकता जिले से बाहर
इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने मंत्री डॉ. महेश जोशी को बताया कि विभाग में जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है उनको तो सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है और जो कर्मचारी इमानदारी से विभाग में सरकार का काम करते हैं उन्हें बिना वजह सजा मिल रही है।
समिति के संयोजक कुलदीप यादव ने बताया कि मोहनलाल शर्मा पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें एपीओ कर धौलपुर पदस्थापन कर दिया गया जो कि नियम विरुद्ध है। एक अल्प वेतनभोगी कर्मचारी को जिले से बाहर नहीं लगाया जा सकता। इस पर मंत्री महेश जोशी ने कर्मचारी नेताओं को आश्वस्त किया कि मैं शीघ्र ही उक्त मामले की जांच करवाई जायेगी।
इसके अलावा कर्मचारी नेताओं ने कोटा के अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेश जांगिड़ को जबरन पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत द्वारा अपने घर से गंदा पानी लाकर पिलाया और उन्हें धमकी दी गई इसके विरोध में भी समन्वय समिति ने राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव राजस्थान, अतिरिक्त मुख्य सचिव जलदाय विभाग, मुख्य अभियंता प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित कर दोषी पूर्व विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ ही कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
इस मौके पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़, राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पारीक, प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत, वाहन चालक तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशअध्यक्ष महेश शर्मा, सुग्रीव गुर्जर, जनता जल योजना के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाल, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह शेखावत, प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा, महेंद्र सिंह शेखावत, रामाशंकर गुर्जर, विजय सिंह, घासीलाल जाट, शहीद भाई, भंवर पूनिया, सतीश शर्मा, कृष्णेन्द्र चटर्जी, मान प्रकाश सैनी, राम बक्श सहित कई कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment