रविवार की सुबह जयपुर में तेंदुआ यानि लेपर्ड झालाना के जंगलों से निकल कर मालवीय नगर की कॉलोनी में घुस आया। जिसके चलते लगभग तीन घंटे तक लोगों में तेंदुए को लेकर दहशत बनी रही। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया।
बता दें कि इससे पहले करीब तीन घंटे तक तेंदुआ कॉलोनी में बने मकानों की एक छत से दूसरी छत पर फांदता नजर आया तो लोगों ने अपने मोाबइल में इस दृश्य को कैद किया।
गौरतलब है कि वन विभाग के रेंजर जनेश्वर चौधरी, डॉ. अशोक चौधरी, डीएफओ अजय चित्तौड़ा व सहायक वनपाल सुरेश चौधरी की टीम पिंजरा और जाल लेकर मौके पर पहुंचे थे और रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइज किया।
Comments
Post a Comment