भरतपुर। जुरहरा थाना पुलिस ने मेवात क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन व ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बदमाश को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रहने वाले सलमान मेव पुत्र साबिर को गिरफ्तार कर 4 मोबाइल एवं 10 सिम बरामद की है। इधर कामा थाना इलाके में थाना पुलिस ने 50 किलो गोमांस एवं हरियाणा नंबर की बाइक के साथ आरोपी तालीम मेव पुत्र दाऊद (19) निवासी विलग को गिरफ्तार किया है।
इस संदर्भ में भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि आईजी रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा के निर्देशानुसार ऑनलाइन ठगी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीना एवं सीओ प्रदीप यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
इसी के तहत शुक्रवार को थानाधिकारी जुरहरा संतोष कुमार मय जब्त द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोनोखर गांव की तरफ नाकाबंदी में यूपी निवासी आरोपी सलमान मेव को गिरफ्तार कर 4 मोबाइल व 10 सिम जब्त की। जब्त मोबाइल में लड़कियों के न्यूड वीडियो, पार्टी को ब्लैकमेल करने व रुपये ऐंठने की चैटिंग, ओएलएक्स पर वाहन बेचने के विज्ञापन, वाहनों की फोटो, आरसी, आर्मी के जवानों की फोटो, उनकी आईडी कार्ड, कैंटीन कार्ड व ठगी से संबंधित स्क्रीन शॉट व चैटिंग आदि मिले है।
Comments
Post a Comment