जयपुर में श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में देशभर से क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाग लिया।बता दें कि यह कार्यक्रम सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित हुआ।
गौरतलब है कि इस समारोह में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कई नेता भी शामिल हुए। ऐसे में माना जा रहा है कि यह क्षत्रियों का चुनावों से पहले का शक्ति प्रदर्शन था। फिलहाल कई नेता इस कार्यक्रम को राजनीति से ना जोड़े जाने की बात भी कहते नजर आये। कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब में भवानी निकेतन ग्राउंड छोटा पड़ गया। जिस वजह से सीकर रोड मुख्य मार्ग पर भीड़ बढ़ गई। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Comments
Post a Comment