जयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान की ओर से आयोजित की जाने वाली 'अटल वर्चुअल फिटनेस चैलेंज' के पोस्टर का आज विमोचन किया गया। राजस्थान में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में 'अटल वर्चुअल फिटनेस चैलेंज' का आयोजन करवाया जायेगा। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पोस्टर का विमोचन किया।
इस चैलेंज के अंतर्गत 7 दिनों में 75 किमी पैदल चलना, दौड़ना या साइकिल चलानी होगी। 7 दिनों में 75 किमी के इस फिटनेस चैलेंज को पूरा करने के लिए प्रतिभागी को अपने मोबाइल में 'Strva app' डाउनलोड करनी होगी।
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में 'अटल वर्चुअल फिटनेस चैलेंज' के अंतर्गत भाजयुमो के कार्यकर्ताओं और समाज के ऐसे कार्यकर्त्ता जो स्पोर्ट्स एक्टिविटी में इंवॉल्व रहते हैं के द्वारा आगामी दिनों में ये चैलेंज पूरा किया जायेगा। शर्मा ने बताया कि देश आज़ादी कि 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी युवाओं को खेलों के प्रति रूचि बनायें रखने के पक्षधर थे। अटलजी कि सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए काफी काम किया।
कार्यक्रम में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष मना रहा है। इस आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारत रत्न अटल जी की जयंती पर भाजयुमो द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का बड़ा महत्त्व है। ये आज़ादी के 75 वर्ष साधारण नहीं है।
बता दें कि इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल शर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापित कार्यक्रम सहसंयोजक सुमित अग्रवाल ने किया। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रदेश सहप्रभारी अशोक शेखावत, भाजयुमो प्रदेश मंत्री रामकेश मीणा, रॉयल राजस्थान रनर के संचालक सुनील गौड़, सुलभ शुक्ला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू धेतरवाल, जय सिंह शेखावत, जितेंद्र शेखावत सहित अनेक कार्यकर्त्ता और खेल जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment