जयपुर : नववर्ष की पूर्व संध्या पर रहेगी पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था,कोविड गाइडलाइन की पुलिस सख्ती से करवायेगी पालना
जयपुर। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय हैदर अली जैदी ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था है। इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन की पालना पुलिस सख्ती से करवायेगी। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जैदी ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, रेस्टोरेंट, प्रतिष्ठानों, तथा फार्म हाउसों पर निगरानी रखें एवं 200 से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम अनुमति के एकत्रित नहीं हो साथ ही रात्रि 12:30 बजे बाद सख्ती से कर्फ्यू लागू करेंगे।
उन्होंने बताया कि फिलहाल दिन में 82 जगह शाम को 120 और रात को 90 जगहों पर नाकाबंदी कर शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। इसके अलावा नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के चिन्हित स्थानों पर अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि नववर्ष की पूर्व संध्या के उत्साह में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए शराब पीकर वाहन नहीं चलायें, यातायात के नियमों की पालना के साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन की पालना करें।
Comments
Post a Comment