Skip to main content

बीमा रकम पाने के लिए की पिता की हत्या, दोस्तों को दी मारने की सुपारी

भरतपुर। देर रात गश्त के दौरान डीग कोतवाली पुलिस ने तीन जनों को संदिग्ध हालत में एक हथोड़ा, मास्टर-की जैसी चाबी व लोहे की छड़नुमा तीन अन्य चाबियों के साथ धारा 151 में गिरफ्तार किया था। अगले दिन दूधवली पुलिया के पास मिली एक अधेड़ की लाश के अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार किए गए तीन जनों में से एक युवक मृतक का हत्यारा बेटा और दो उसके साथी निकले, जिन्होंने सुपारी लेकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

इस संदर्भ में भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 24 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे तीन व्यक्ति डीग कस्बे में लक्ष्मण मंदिर के पास दुकानों की आड़ में खड़े थे। जिनके पास एक बड़ा हथोड़ा व कुछ चाबियां थी। संदिग्ध मानते हुए थानाधिकारी डीग कोतवाली राजेश कुमार पाठक ने तीनों युवकों राजेश जाटव पुत्र मोहकम (30) व विजेंद्र जाटव पुत्र पूरन (27) निवासी सहारई कॉलोनी डीग एवं कान्हा जाटव पुत्र अमर सिंह (22) निवासी जिला मथुरा यूपी को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया।

एसपी विश्नोई ने बताया कि शनिवार को सुबह 5:30 बजे कंट्रोल रूम से दिदावली पुलिया के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पड़े होने की सूचना मिलने पर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मोहकम जाटव पुत्र कारे जाटव (58) निवासी सहारई थाना सदर डीग के रूप में की गई। अनुसंधान के दौरान थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मृतक का तीन चार महीने पहले ही दो तीन बैंकों में करीब 40 लाख का बीमा उसके बेटे राजेश ने करवाया था जो पूर्व रात्रि को संदिग्ध अवस्था मे दो अन्य के साथ गिरफ्तार किया गया है।

40 लाख की बीमा रकम पाने के लिए की पिता की हत्या:-
मृतक के सिर में आई चोटों एवं एक्सीडेंट के दौरान घिसटने के कोई निशान नहीं मिलने पर मामला संदिग्ध लगने पर मृतक के पुत्र राजेश व उसके मित्र विजेंद्र व कान्हा से गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में बताया कि मृतक मोहकम अपने बेटे राजेश के परिवार के साथ फरीदाबाद में रह रहा था। राजेश के मन में पिता का एक्सीडेंटल बीमा करा कर उसकी हत्या कर हत्या को एक्सीडेंट का रूप देकर बीमा क्लेम उठाने का ख्याल आया। इस पर उसने अपने दोस्तों को पैसे देकर पिता को मारने की सुपारी दी। इसके लिए पहले पिता का 40 लाख रुपए का बीमा करवाया।

घटना को अंजाम देने के लिए राजेश जाटव अपने पिता को लेकर 24 दिसंबर को फरीदाबाद से कोसी पहुंचा और कोसी से छटीकरा पहुंच गया। जहां उसे कान्हा मिला। वहीं पर तीनों ने शराब पी। छटीकरा से ही ₹500 में हथौड़ा खरीदा गया। वहां से कान्हा की बाइक से तीनों गोवर्धन पहुंचे। जहां उन्हें विजेंद्र अपनी मोटरसाइकिल सहित मिला। दोनों मोटरसाइकिल से चारों दीदावली पुलिया के पास पहुंचे। जहां हथौड़े से मोहकम सिंह के सिर व शरीर पर वार कर हत्या कर दी और एक्सीडेंट का रूप देने के लिए लाश रोड के किनारे पटक दी। घटना के बाद डिग जाकर अपने-अपने घर जाने के लिए रवाना हो रहे थे, इतने में ही पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

Comments

Popular posts from this blog

DSP का महिला कांस्टेबल के साथ नहाते हुए का अश्लील वीडियो वायरल, DGP ने किया सस्पेंड, DSP ने वीडियो को बताया फेक

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान पुलिस की वर्दी को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर, एक महिला कांस्टेबल के साथ स्वीमिंग पूल में नहाते हुये व अश्लील हरकत करते हुये दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्वीमिंग पूल में एक बच्चा भी साथ में है। डीएसपी बच्चे के सामने ही महिला के साथ अश्लील हरकत करने में मस्त हैं। वीडियो वायरल होते ही डीजीपी एमएल लाठर ने डीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संदर्भ में अजमेर आईजी एस. सेंगाथिर का कहना है कि जांच के बाद डीएसपी को सस्पेंड किया गया है। अभी विभागीय जांच जारी है। तो वहीं डीएसपी हीरालाल सैनी का कहना है कि वे महिला को नहीं जानते हैं। वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। मामले में महिला कांस्टेबल ने भी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि कोई उनका फेक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। एनएनएच न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बैंक डकैती की योजना बना रहे इनामी समेत 6 बदमाश गिरफ्तार, 16 पिस्टल, देशी कट्टे व 32 जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर। अलवर जिले की सदर थाना पुलिस ने डीएसटी व क्यूआरटी टीम के सहयोग से शाहपुर रोड पर स्थित सामुदायिक कॉन्प्लेक्स में बैठकर दलालपुर के एसबीआई बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पकड़ कर दो पिस्टल व एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, मिर्च पाउडर, लोहे की सब्बल, प्लास्टिक की रस्सी व दो मोटरसाइकिल जब्त की। मौके से एक बदमाश फरार हो गया था, जिसे बहरोड़ थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 4 देशी पिस्टल, 8 देशी कट्टे, दो पिस्टल की खाली मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रविप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महेश गुर्जर पुत्र हुकमचंद (26), विक्रम गुर्जर पुत्र सुवालाल (24), विक्रम उर्फ विक्की उर्फ विक्रम खटोटी पुत्र मांडा राम गुर्जर (28) व महिपाल गुर्जर पुत्र उदमी राम थाना हरसोरा जिला अलवर एवं मोहर सिंह गुर्जर पुत्र उग्रसेन (28) थाना बानसूर अलवर, विकास स्वामी पुत्र लादूराम (19) थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर के रहने वाले है। इनमे मोहर सिंह गुर्जर, विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर व महिपाल गुर्जर 5-5 हजार रुपये ई...

शास्त्री नगर थाना पुलिस को मिली सफलता: चिकित्साकर्मियों से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व चिकित्साकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्साकर्मियों से मारपीट हुई थी उसके बाद से ही नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग चल रही थी। मुकदमा दर्ज होते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम आलोक त्रिवेदी और रोहन सिंह है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।