मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा-"खादी के उत्पादों की गुणवत्ता एवं इनका अनुभव लेकर आप स्वयं को खादी अपनाने से नहीं रोक पाएंगे"
राजस्थान में गांधी जयंती (2 अक्टूबर 2021) से खादी उत्पादों पर दी जा रही 50% छूट को शहीद दिवस (30 जनवरी 2022) तक बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि इस संदर्भ में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इससे खादी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा एवं खादी का काम करने वाले शिल्पकारों, बुनकरों एवं अन्य कर्मियों को भी संबल मिलेगा। खादी पर 50% छूट देने वाला राजस्थान संभवतः एकमात्र राज्य है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मैं युवाओं से विशेष अपील करता हूं कि एक बार अपने नजदीकी खादी भंडार में जाकर देखें। खादी के उत्पादों की गुणवत्ता एवं इनका अनुभव लेकर आप स्वयं को खादी अपनाने से नहीं रोक पाएंगे। खादी आपको भारत के इतिहास एवं संस्कृति से मजबूती से जोड़ेगा।
Comments
Post a Comment