महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, आंध्रप्रदेश, मुंबई, गुजरात सहित देश के विभिन्न राज्यों की ट्रेनों में हाई क्लास श्रेणी का रिजर्वेशन करवा कर सफर के दौरान मालदार आसामी को बातों में उलझा कर उनके लगेज व बैग को मास्टर चाबी से खोल जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले अंतर राज्य गिरोह के 6 बदमाशों को जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए। पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
इस संदर्भ में जोधपुर जीआरपी एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। इनमें गैंग का सरगना राजेंद्र कुमार सांसी पुत्र मुंशीराम (46), उसका भाई सुरेंद्र सांसी (40) व अनिल सांसी पुत्र करतार सिंह (28) जिला हिसार, राजेश सांसी पुत्र श्रीपाल (30) जिला रोहतक, मनोज सांसी पुत्र छोटाराम (34) एवं सुनील सांसी पुत्र छोटाराम (36) जिला जींद से हैं। गिरोह के सरगना राजेंद्र कुमार सहित अनिल, सुरेंद्र एवं राजेश के विरुद्ध के विरुद्ध चोरी-लूट के साथ कई अन्य गम्भीर मामले पूर्व में भी दर्ज है।
एसपी राशि डोगरा ने बताया कि बालोतरा निवासी एक महिला ने समदड़ी चौकी जीआरपी में एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया 25 अक्टूबर को वे सूरत से समदड़ी के लिए दादर बीकानेर एक्सप्रेस में एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। मोकलसर व समदड़ी स्टेशन के बीच सुबह चार-पांच व्यक्ति उनका ध्यान बटा कर ट्रॉली बैग को मास्टर चाबी से खोलकर सोने चांदी के जेवरात, कीमती घड़ियां व पर्स आदि चोरी करके ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी डीएसपी प्रेम सिंह के सुपर विजन एवं जीआरपी बाड़मेर थानाधिकारी राउ राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित विशेष टीम ने साइबर सेल का सहयोग लेकर तकनीकी सहायता से कड़ी से कड़ी जोड़ कर हरियाणा के गिरोह का खुलासा कर सरगना सहित छह सदस्यों को पकड़ा। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। राजेंद्र कुमार सांसी गैंग का सरगना है व उसका भाई सुरेंद्र सांसी गिरोह के अन्य साथियों के साथ देश के विभिन्न राज्यों की ट्रेनों में वारदात को अंजाम देते हैं। ट्रेनों में उच्च श्रेणी में रिजर्वेशन करवा कर सफर के दौरान मालदार यात्रियों को टारगेट कर उनके कीमती सामान व जेवरात चोरी कर फरार हो जाते हैं।
Comments
Post a Comment