जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा देने आई युवती की जघन्य हत्या, चेहरे और शरीर पर चोट के गंभीर निशान
राजधानी जयपुर जिले के एक 22 वर्षीय युवती की हत्या का जघन्य मामला सामने आया है। युवती के चेहरे और शरीद पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। युवती का सामान जंगल से पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि युवती दौसा जिले की रहने वाली थी और वह जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देने आई थी, लेकिन वापस नहीं लौट सकी। इसके बारे में उसके पिता को अस्पताल से फोन आया और बाद में पिता जयपुर पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया।
इस पूरे मामले की जयपुर की खोह नागोरियान थाना पुलिस जांच कर रही है। तो वहीं पिता ने तीन युवकों पर हत्या करने का लगाया आरोप है।
जांच कर रही खोह नागोरियान थाना पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय हेमलता मीणा दौसा के बांदीकुई से जयपुर ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देने के लिए आई थी। परीक्षा 28 दिसम्बर को थी। वह ट्रेन से ही जयपुर आई थी और उसके बाद शाम को पांच बजे पिता को फोन किया था कि वह शाम वाली पैसेंजर से ही दौसा लौट आएगी। लेकिन रात तक जब वह नहीं लौटी तो पिता ने आठ बजे उसे फोन किया, फोन बंद आया।
रात करीब नौ बजे अस्पताल जयपुर से पिता लखमीलाल को फोन गया कि बेटी हेमलता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब तक पिता अस्पताल पहुंचे तब तक हेमलता दम तोड़ चुकी थी।
Comments
Post a Comment