राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुये कहा है कि मुख्यमंत्री जी को भारतीय जनता पार्टी की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्हें प्रदेश की जनता की चिंता व जनता की समस्याओं की चिंता करनी चाहिए।
शर्मा ने कहा कि जनता से आपने जो वादे किए थे उन वादों के समाधान करने की चिंता करनी चाहिए। भाजपा की चिंता करके लोगों को गुमराह करने की आदत आपकी शुरू से रही है, आप उस आदत से बाहर निकलने का काम कीजिए और आज प्रदेश की जनता परेशान और दुखी है। मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी हो रही है। अनुसूचित जाति जनजाति के परिवारों के ऊपर जिस तरीके से अत्याचार किया जा रहा है। कानून नाम की चीज प्रदेश के अंदर बची नहीं है।
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के विषय में आपको ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चिंता करने के लिए काफी है।
Comments
Post a Comment