जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये सोना तस्कर को दबोचा है। बता दें कि शारजहां से आये एक व्यक्ति से कस्टम अधिकारियों ने करीब 491 ग्राम के गोल्ड बिस्किट बरामद किये हैं। जिनकी कीमत करीब 24 लाख 32 हजार रुपये आंकी जा रही है।
कार्रवाई को लेकर कस्टम कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि यह कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में अंजाम दी गई है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि यह तस्कर सोने के बिस्किट्स को शेविंग करने वाले ट्रिमर में छिपा कर लाया था। फिलहाल पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment