जयपुर। पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष पर कहा है कि सात दशकों में ये पहला मौका है जब प्रदेश में सरकार कहीं नजर नहीं आ रही।इन तीन सालो में कोंग्रेस की गहलोत सरकार राजस्थान की जनता के लिए अदृश्य सी हो गई है। जनता से झूठे वादे करके बनी कांग्रेस सरकार इन तीन सालों में जनता की हर परीक्षा में फेल रही है।
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में सरकार होती तो बेरोज़गारी में हमारा प्रदेश अव्वल नहीं होता और महत्वपूर्ण परीक्षाओं के पर्चे आउट नहीं होते। हर रोज़ हमारी मासूम बच्चियां दुष्कर्म का शिकार नहीं होती और हमारा प्रदेश महिला अत्याचार में टॉप पर नहीं होता। राजस्थान में क़ानून और व्यवस्था ख़त्म नहीं होती और दलित अत्याचार चरम पर नहीं होते।सरकार होती तो वह किसानो का कर्ज माफी का वादा पूरा करती।
उन्होंने कहा कि यदि राजस्थान में सरकार नाम की कोई संस्था होती तो राजस्थान महंगाई की आग में नहीं झुलसता और हमारा प्रदेश महंगाई में देश में नम्बर वन नहीं होता। सरकार होती तो महंगाई की सबसे बड़ी वजह बिजली और पेट्रोल-डीजल के दाम देश में सबसे ज़्यादा यहाँ नहीं होते।दलित अत्याचार चरम पर नहीं होते।सरकार होती तो भ्रष्टाचार में रेकार्ड क़ायम नहीं होता।कोरोना में इतने लोग नही मरते।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि सरकार तीन साल पूरा करने जा रही है। जनता से झूठे वादे करके बनी कांग्रेस सरकार इन तीन सालों में जनता की हर परीक्षा में फेल रही है।
Comments
Post a Comment