राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया के एक सियासी सवाल के जवाब में कहा ‘नो पॉलिटिक्स’ प्लीज़। उन्होंने मीडिया से कहा कि ‘शहादत और सिसकियों के बीच सियासत की बात मत करो’। मीडिया का सवाल था कि झुंझुनूं में आयोजित भाजपा की आक्रोश रैली में पहले तो भाजपा के पोस्टर में आपका फ़ोटो लगा दिया गया,फिर हटा दिया गया। भाजपा में ऐसा क्यों हो रहा है?
इस सवाल के जवाब में पूर्व सीएम राजे ने कहा कि यह शहीदों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम है। मैं यहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने आई हूं, राजनीति करने नहीं। ये वक़्त शहीदों के शौर्य की बात करने का,उनके परिजनों को सांत्वना देने का है,ऐसे सवाल-जवाब करने का नहीं। उन्होंने कहा शहीदों का सम्मान हम सब देशवासियो के लिए सबसे ऊपर होना चाहिए।
इससे पूर्व राजे घरड़ाना खुर्द के शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव के घर गईं जहां उन्होंने शहीद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद की वीरांगना यश्वनी और माता कमला को सांत्वना दी। इसके बाद राजे भेसावता कला (झुँझुनूं) के शहीद सुजान सिंह के गाँव गई जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी और उसकी पत्नी मंजू को सांत्वना दी।इसके बाद वे वापस घरड़ाना खुर्द आई जहां उन्होंने शहीदों की श्रद्धाजलि सभा में भाग लिया जहां 2 मिनट का मौन रख कर हज़ारों लोगों ने शहीदो को श्रद्धांजलि दी।
मिलने की होड़ में लगा जाम,राजे को बदलना पड़ा रास्ता:-
घरड़ाना खुर्द के वीर सपूत कुलदीप सिंह राव को श्रद्धांजलि दे कर जब श्रीमती वसुन्धरा राजे भेसावता कला (झुँझुनूं) के शहीद सुजान सिंह के गाँव के लिये रवाना हुई तो घरड़ाना खुर्द से भेसावता कला के बीच सड़क पर जाम लग गया।यहाँ तक कि उनकी गाड़ी भी नहीं निकल पाई।खेतों के बीच से होकर ही उनका क़ाफ़िला भेसावता पहुँच पाया।
अलवर में पूर्व विधायक जीतमल जैन के निधन पर व्यक्त किया शोक:-
इसके बाद वे अलवर पहुंची जहां पूर्व विधायक जीतमल जैन तथा भाजपा के अलवर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा की पत्नी के निधन पर सांत्वना व्यक्त की। तो वहीं अलवर में वसुंधरा राजे का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।
Comments
Post a Comment